एक्ट ईस्ट’ पॉलिसी पर मोदी, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से की मुलाकात

Share this News

नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। ऑसियान देशों के साथ बेहतर संबंधों के लिए भारतीय विदेश नीति के नए आयाम ‘एक्ट ईस्ट’ पॉलिसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडोनेशिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में भारत-इंडोनेशिया के बीच 18 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि बुधवार सुबह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जकार्ता के मर्डेका पैलेस में स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाया गया। पीएम मोदी के सम्मान में इंडोनेशियाई सेना की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इंडोनेशियाई परंपरागत वेशभूषा में सजे, अपने हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों स्कूली बच्चों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। आधिकारिक राजनायिक स्वागत प्रक्रिया के बाद इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो और प्रधानमंत्री मोदी के बीच मर्डेका पैलेस में ही चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने देर तक भारत-इंडोनेशिया के संबंधों के इतिहास, वर्तमान और भविष्य पर चर्चा की। इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई, जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विजय गोखले, सचिव (ईस्ट) प्रीति शरण सहित पीएमओ, विदेश मंत्रालय के उच्चाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने संयुक्त वक्तव्य जारी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी एशियाई देश इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर हैं। पीएम मोदी की ये पांच दिवसीय यात्रा 29 मई से 02 जून तक चलेगी। पीएम मोदी की ये यात्रा भारत सरकार की नई विदेश नीति ‘एक्ट ईस्ट’ के तहत आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी मंगलवार दोपहर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के लिए रवाना हो गए थे। पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर जकार्ता यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की ये पहली इंडोनेशिया यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडोनेशिया से मलेशिया जाएंगे| वहां वे मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री डॉ. महाथिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे। मलेशिया से प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर जाएंगे| वहां वे भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों पर कार्यक्रमों, चर्चाओं, वार्ताओं में हिस्सा लेंगे। वे सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के संगठनों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। एक राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। सीईओ फोरम में बिजनेस और निवेश को लेकर बात करेंगे।