गर्मियों में यात्रियों के लिए चलेंगी दो स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनें

Share this News
नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे 15 अप्रैल से दो विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा। यह दोनों ट्रेनें साप्ताहिक होंगी और कुल 22 फेरे लगाएंगी। उत्तर रेलवे के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 82911/82912 उधना-छपरा-उधाना साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 15 अप्रैल से 29 मई तक कुल 14 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 82911 उधना-छपरा- साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 15 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक रविवार को उधना से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 06.15 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 17 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक मंगलवार सुबह 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.35 बजे उधना पहुंचेगी। एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान, तीन सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल सह द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह सुविधा स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में नंदूरबार, अमलनेर, जलगांव, भूसावल, खंड़वा, हर्दा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छियोकी, वाराणसी और बलिया रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्याब 09019/09020 उधना-छपरा-छपरा साप्ताहिक स्पेशल 3 जून से 24 जून के बीच कुल 8 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 09019 उधना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल 3 जून से 24 जून तक प्रत्येक रविवार को उधना से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 06.15 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09020 छपरा-उधना साप्ताहिक स्पेशल 05 जून से 26 जून तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से सुबह 07.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.35 बजे उधना पहुंचेगी। एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान, तीन सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल सह द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह सुविधा स्पेलशल रेलगाड़ी मार्ग में नंदूरबार, अमलनेर, जलगांव, भूसावल, खंड़वा, हर्दा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छियोकी, वाराणसी और बलिया रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी