Sun. May 19th, 2024

तारों के बीच से गुजर रहा नासा का वॉयजर 2 यान

Share this News

वाशिंगटन, 11 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने सोमवार को कहा कि उसका ‘वॉयेजर 2’ अंतरिक्ष यान सूर्य के पास के संरक्षक बुलबुले से अलग हटकर तारों के बीच की जगह से गुजर रहा है। ऐसा करके ‘वॉयेजर 2’ अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले दूसरा मानव निर्मित उपकरण बन गया है।

यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब छह साल पहले नासा के जुड़वां अंतरिक्ष यान ‘वॉयेजर 1’ ने हेलियोपाउज की बाहरी सीमा को तोड़ डाला था। ‘वॉयेजर 2’ अब पृथ्वी से 18 अरब किलोमीटर की दूरी पर है।