Sun. May 19th, 2024

भारत और मंगोलिया ने की आर्थिक क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा

Share this News

उलानबाटार, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारत और मंगोलिया ने यहां बुधवार को ढांचागत विकास, ऊर्जा, सेवा और आईटी जैसे आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। साथ नई दिल्ली और उलानबाटार के बीच संपर्क कायम करने की संभावना तलाशने पर विचार किया। भारत और मंगोलिया के बीच सहयोग के लिए बनी संयुक्त समिति के छठे सत्र की बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने मंगोलियाई समकक्ष डी टीसोग्टबटार के साथ संयुक्त संवाददाता सममेलन में कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए परस्पर हितों के सभी क्षेत्रों में नई संभावना तलाशने पर सहमत हुए। विदित हो कि विगत 42 साल में भारत का कोई विदेश मंत्री ने पहली बार मंगोलिया का दौरा किया है। सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत मंगोलिया को पूर्वी एशिया में स्थिरता के कारक के रूप में देखता है। साथ ही भारत का मानना है कि क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए मंगोलिया का विकास जरूरी है। उल्लेखनीय है कि सहयोग पर बनी संयुक्त समित की बैठक में दोनों पक्षों ने वैश्विक चुनौतियों, खासतौर से आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की।