Tue. May 21st, 2024

मायावती की परेशानी बढ़ी, चीनी मिल बिक्री मामला सीबीआई के हवाले

Share this News

नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की परेशानी बढ़ने वाली है। सीबीआई ने उनके शासन काल में राज्य के 21 सरकारी चीनी मिलों को 2010-11 के दौरान बेचने के मामले के जांच का प्रभार ग्रहण कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इस डील में सरकार को 1,179 करोड़ का घाटा हुआ। इससे पहले मायावती कैबिनेट में मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दकी ने पिछले साल कहा था कि उक्त चीनी मिलों को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती व बसपा के महासचिव सतीशचंद्र मिश्र के निर्देश पर बेचा गया था। लेकिन उस वक्त मायावती ने कहा था कि मिलों के बेचने का आदेश सिद्दकी ने दिया था जिन्हें पार्टी ने बाद में बाहर का रास्ता दिखा दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार ने चीनी मिल डील को एक घोटाला मानते हुए जांच के लिए पिछले 12 अप्रैल को सीबीआई के पास भेज दिया था। मामले आरोप है कि देवरिया, बरेली, लक्ष्मीगंज, हरदोई, रामकोला, चितौनी व बाराबंकी स्थित चीनी मिलों की खरीद में फर्जी कंपनियों का सहारा लिया गया।