Sun. May 19th, 2024

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कुशीनगर हादसे पर जताया दुख

Share this News

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्कूली बस के ट्रेन से टकराने के कारण हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को ट्वीट संदेश में कहा, कुशीनगर, उतर प्रदेश में मासूम बच्चों को ले जा रही बस की दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों तथा घायल हुए लोगों, ख़ासकर बच्चों के साथ हैं। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में स्कूल बस-ट्रेन की टक्कर में स्कूली बच्चों की मौत से बेहद दुख हुआ। हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, कुशीनगर हादसे के विषय में जानकर दुख हुआ। पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मुझे उम्मीद है उत्तर प्रदेश सरकार तथा रेल प्रशासन इस हादसे की जांच कराएगा।