सामुद्रिक सुरक्षा पर पूर्वी एशियाई देशों के तीसरे सम्मेलन का मेजबान बना भारत

Share this News

नई दिल्ली/भुवनेश्वर, 08 जून (हि.स.)। पूर्वी एशियाई देशों का सामुद्रिक सुरक्षा को लेकर तीसरा सम्मेलन उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में हो रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में पूर्वी एशिया के 18 देश हिस्सा ले रहे हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने कहा कि सभी 18 पूर्वी एशियाई सदस्य देश भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाते आए हैं। इस मंच के माध्यम से इस क्षेत्र के राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक विषयों पर हमेशा से बातचीत और आपसी सहयोग कायम रहा है।