Tue. May 21st, 2024

सुप्रीम कोर्ट का नीट परीक्षा संबंधी याचिका पर सुनवाई से इनकार

Share this News

नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। नीट परीक्षा में अन्य भाषाओं के पेपर में अनुवाद में त्रुटि के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है। याचिका संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट ने दायर की थी। याचिका में नीट परीक्षा रद्द करने की मांग की गई थी। उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त,2017 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नीट की अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं में प्रश्न एक ही तरह के पूछे जाएं। अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं के प्रश्न अलग-अलग नहीं होने चाहिए। कोर्ट ने कहा था कि अगले साल से अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं में प्रश्न एक ही तरह के होंगे।