अधिवक्ताओं की बैठक में कल्याण कोष से मिलने वाली राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की मांग

Share this News

अधिवक्ताओं की बैठक में कल्याण कोष से मिलने वाली
राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की मांग

BBJ-अर्जुन सिंह

सारण- जिला विधि मंडल सारण के महासचिव अमरेंद्र कुमार सिंह के पहल पर व्यवहार न्यायालय छपरा के अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि व्यवहार न्यायालय छपरा स्थित विधिमंडल परिसर में अधिवक्ता गण हापुड में अधिवक्ताओ पर हुई लाठी कांड एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अविलम्ब लागू करने तथा बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद् पटना द्वारा कल्याण कोष से मिलने वाली राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की मांग के साथ दिनांक 4.9.2023 को 11:00 बजे दिन में धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया इस बैठक में मुख्य रूप से वरीय अधिवक्ता रामानंद सिंह, प्रहलाद सिंह, त्रियोगी नाथ सिन्हा,मंजूर अहमद,हरिमोहन सिंह,उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,सुनीता कुमारी, जयंती कुमारी,संजीत कुमार, चन्द्रशेखर,पंकज कुमार,रवि, डॉक्टर पंकज कुमार,सत्येन्द्र कुमार, मनीष कुमार शर्मा, सरोज कुमारी ,प्रमोद कुमार राय, राजेश्वर प्रसाद राय, अविनाश शंकर, विशाल वर्मा,अंकुर प्रकाश सिंहा,मुकेश कुमार इत्यादी उपस्थित थे।