एटलस साइकिल लिमिटेड आर्थिक तंगी ले -ऑफ घोषित

Share this News

(कोरोना वायरस )के चलते घोषित लॉकडाउन का प्रभाव अब इंडस्ट्रीज पर दिखने लगा है। इसी क्रम में गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित देश की जानी मानी एटलस कंपनी के प्रबंधकों ने आर्थिक तंगी के चलते फैक्टरी का संचालन करने में हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बुधवार से ले -ऑफ घोषित कर दिया है।


फैक्टरी प्रबन्धकों के इस कदम से हजारों कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है तथा उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। फैक्टरी के प्रबंधक ने इस संबंध में श्रम आयुक्त अन्य संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। पत्र में लिखा गया है कि एटलस साइकिल हरियाणा (लिमिटेड) पिछले कई वर्षों से आर्थिक तंगी से जूझ रही है। फैक्टरी ने अपने पास उपलब्ध सभी फंड खर्च कर दिए हैं और अब आय का कोई स्रोत नहीं बचा है।
स्थिति यह हो गई है कि दैनिक खर्च के लिए भी धन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में सेवा योजक जब तक धन एकत्रित नहीं कर लेते तब तक कच्चा माल खरीदने में असमर्थ हैं जब तक बैठकी (ले ऑफ़) घोषित किया जाता है। पत्र में कहा गया है कि फक्ट्री का सभी स्टाफ प्रत्येक दिन अवकाश को छोड़कर गेट पर हाजिरी लगाएगा ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। पत्र में कहा गया है कि सुबह 9:00 बजे असेंबली, हॉर्टिकल्चर, 10:00 बजे एडमिन ब्लॉक पीपीसी ब्लॉक, 11:00 बजे स्टोर, इंस्पेक्शन, 12:00 बजे टूल रूम डिजाइन एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े स्टाफ को हाजिरी लगानी होगी । पत्र की प्रतिलिपि उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद समेत अन्य तमाम संबंधित विभागों को को भेजी गई है ।

History of –एटलस कंपनी

A man who had a dream to provide quality bicycles to his countrymen at reasonable prices. The man Shri Janki Das Kapur.The dream : Atlas Cycle Industries Ltd. A modest beginning in an improvised shed at Sonepat. This was transformed into a 25 acre factory complex in a record period of 12 months in 1951.

In the very first year of operation, 12000 Atlas Cycles rolled out of the plant. Its no looking back since then. Soon, the first consignment of Atlas Cycles was sent overseas in 1958. Atlas has since then exported to several countries.

By 1965, Atlas had emerged as India’s largest cycle manufacturer. Greater demand, higher production and ever-expanding markets made Atlas a name to reckon with. Atlas introduced the first racing Bicycle in India in 1978.

It was time for accolades. Atlas was presented with the FICCI Award for ‘Best Industrial Relations’. Atlas’ growing importance in the international arena did not go unnoticed either. Italy’s Gold Mercury International Award was conferred on Atlas. Subsequently, it also received the prestigious EEPC Award for export excellence and is the recipient of several other accolades and awards in various categories.

The honour of being appointed official supplier of bicycles to the IXth Asiad, at Delhi in 1982, added another feather to Atlas’ cap.With growing demand for its products, came the need for achieving self-sufficiency in specialized bicycle components. To meet its entire steel tube requirements the Atlas Steel Tube mill was set up at Gurgaon. Not only was dependence on external suppliers broken but the stringent quality controls, synonymous with Atlas, were maintained.

His dream to put Atlas on the global map and as a leading bicycle manufacturing unit has come true. And the journey still continues…