बिजली कर्मियों का आहवान 11 फरवरी को रहेंगे हड़ताल पर
पटना : बिजली कंपनी कर्मियों ने 11 फरवरी को हड़ताल करने का ऐलान किया है. लेकिन इस हड़ताल को लेकर सरकार सख्त हो गई है.इसको लेकर विभाग के सीएमडी सह ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को साफ कहा कि अगर बिजली कंपनी के इंजीनियर या फिर कर्मचारी निजीकरण के सवाल पर हड़ताल पर गए तो उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है. उनपर भारतीय दंड विधान संहिता के तहत भी कार्रवाई संभव है.लेकिन ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव की धमकी के बाद हड़ताल का मूड बना चुके कर्मियों ने साफ कह दिया है कि वो डरते नहीं हैं.
सीएमडी सह ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के बयान पर पावर इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन (पेसा) के महासचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की एस्मा लगाने की घोषणा से यहां कोई डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्यभर के विद्युत अभियंता और कर्मी 11 फरवरी की सुबह छह बजे से 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे.आपको बता दें कि हड़ताल को एसमा यानी एसेंसियल सर्विसेस मेंटेनेंस एक्ट की परिधि में शामिल कर दिया गया.