सड़कों पर घुमंतू जीवन व्यतीत करने वाले बच्चों को चिन्हित करते हुए उनके पुनर्वास हेतु आवश्यक कदम उठाए – श्रीमती राजेश्वरी बी

Share this News

सड़कों पर घुमंतू जीवन व्यतीत करने वाले बच्चों को चिन्हित करते हुए उनके पुनर्वास हेतु आवश्यक कदम उठाए

—– श्रीमती राजेश्वरी बी

 

श्रीमती राजेश्वरी बी, निदेशक .सह. सदस्य सचिव झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था. सह. महानिदेशक राज्य पोषण मिशन ने जिलों में बाल कल्याण समिति के कार्यकलापों एवं उनके द्वारा बाल संरक्षण की दिशा में देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के कल्याण की दिशा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुये पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सड़कों पर घुमंतू जीवन व्यतीत करने वाले बच्चों को चिन्हित करते हुए उनके पुनर्वास हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं। घुमंतू जीवन व्यतीत कर रहे हैं बच्चों के Hot-spot को चिन्हित करते हुए विभिन्न प्रक्रियाओं के उपरांत उन्हें मुख्यधारा से जोड़ें। उन्होंने निदेश दिया कि इन बच्चों को शिक्षा एवं प्रयोजन सहायता उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अनाथ और बेसहारा बच्चों के कल्याण हेतु 2714 बच्चों को प्रतिमाह 4000 रुपए जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा दिए जा रहे सहयोग की जिलावार समीक्षा की गई. वे आज मिशन वात्सल्य योजना के जिलावार प्रगति की समीक्षा कर रहीं थीं।

 

समर अभियान में जिलों द्वारा ऑनलाइन आंकड़ा अपलोड सुनिश्चित करें

 बैठक में  राजेश्वरी बी ने समर अभियान में जिलों द्वारा ऑनलाइन आंकड़ा अपलोड करवाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को  निदेश  दिया कि जिलों में SNA खाते के माध्यम से किए जा रहे भुगतान की प्रक्रिया को सुगम बनायें।