जेपी विवि के नये कुलपति प्रो. कृष्ण चन्द्र सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण

Share this News

जेपी विवि के नये कुलपति प्रो. कृष्ण चन्द्र सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण

Team Bbj

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा ने आज पद बाहर ग्रहण कर लिया विदित हो कि कुलपति गणित विभाग के विद्वान प्रोफेसर हैं। उनके आगमन पर विश्विद्यालय के प्रतिकुलपति वो कुलसाचिव के साथ साथ विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों ने कुलपति को हार्दिक बधाई दिया।कुलपति आते ही सबसे अधिक चिंतित परीक्षा को लेकर दिखे।कुलपति सर्वप्रथम परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर श्री कमल जी को बुलाकर परीक्षा में आगे क्या हो सकता है जिससे सेसन नियमित हो जाए इस विषय में परीक्षा नियंत्रक से वार्ता किया।इसीक्रम में सीनेट हॉल में भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया,साथ ही प्रोफेसर लक्ष्मीनारायणसिंह प्रतिकुलपति को भी आज सम्मानित किया गया।वक्ताओं की कङी में सर्वप्रथम गोरियाकोठी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमेन्द्र रंजन ने कुलपति को सम्मानित किया और प्रतिकुलपति के प्रति विदाई भाषण किया।


प्रोफेसर उदय अरविंद डीन साइंस ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रथम नियुक्ति कुलपति की जैन महाविद्यालय आरा में हुई।मैं उनसे बहुत प्रभावित रहा। नये कुलपति का स्वागत करते हुए प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह संकायाध्यक्ष ने कहा कि ये बिहार ही नहीं बरन पूरे भारत के चोटी के विद्वानों में शुमार किये जाते हैं।प्रतिकुलपति की विदाई के अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने उनको दीर्घजीवी होने की कामना किया। समाज सेवी राजीव रंजन ने भी कुलपति प्रोफेसर के सी सिंहा को सम्मानित किया।अन्य वक्ताओं में प्रोफेसर पूनम सिंह ,प्रोफेसर ऊषा सिंह ,प्रोफेसर विभुकुमार,प्रोफेसर एस के गुप्ता ने भी अपना उद्बोधन दिया।मंच संचालन प्रोफेसर रनजीत कुमार कुलसचिव ने किया