लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने मेयर पद के लिए किया नामांकन

Share this News

छपरा नगर निगम चुनाव हेतु मेयर पद पर गुरुवार के दिन लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सारण जिला उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के पूर्व एक नामांकन रैली कठिया बाबा मंदिर, साहेबगंज सोनारपट्टी के पास से निकली जो सरकारी बाजार, कटहरी बाग, मेवा लाल चौक, मौना चौक, साहेबगंज चौक, हथुआ मार्केट, थाना चौक होते हुए डीडीसी कार्यालय के पास समाप्त हुई।

नामांकन रैली में बड़ी संख्या में छपरा की जनता ने भाग लिया. इसमें अधिसंख्य महिलाएं भी शामिल थीं. नामांकन दाखिल करने के पश्चात लक्ष्मी नारायण गुप्ता के साथ लोगों का हुजूम थाना चौक, मजरुल हक चौक, रामराज्य चौक, नारायण चौक, पंकज सिनेमा होते हुए वापस कठिया दास मंदिर के पास पहुंचकर समाप्त हुआ. नामांकन दाखिल करने के बाद मेयर प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने साथ आये हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे मालूम है कि छपरा की जनता नई उम्मीदों के साथ मेरी ओर देख रही है और वो आगामी 22 जनवरी को अपना बहुमूल्य मत देकर मुझे अवश्य विजयी बनायेगी. मैं छपरा की जनता को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक साफ़ सुथरा नगर इसे बना कर दिखाऊंगा और छपरा नगर निगम में व्याप्त कमीशन खोरी और घुसखोरी की समस्या से इसे निजात दिलाउंगा।