
सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपहरण राजद नेता सुनिल राय सकुशल बरामद , अपहरणकर्त्ता समेत स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त

मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 205/23 के अपहृत सुनील राय को पुलिस के द्वारा डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है। इस कांड में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है ।
मालूम हो पुलिस ने मुफ्फसिल थानांतर्गत सुनील राय, पिता रामबालक राय की अपहरण के संबंध में कांड सं०- 205/23 दर्ज किया था । इस संबंध में गठित एसआईटी द्वारा गहन जांच करते हुए इस घटना में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई है एवं अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु कार्रवाई जारी है ।