
बलभद्र पूजा के अवसर पर होगा भव्य आयोजन

छपरा: समाजसेवी सुनील कुमार ब्याहुत ने उत्तर प्रदेश के बलिया में हो रहे बलभद्र पूजा पर सभी कलवार सजातीयो से आग्रह किया कि दिनांक 4/09/2022 को बलिया में होने वाले बलभद्र पूजा में शामिल हो। बताते चलें कि इस पूजन में पूजन के साथ साथ हैं सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम और चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया है।
इसमें बिहार एवं यूपी के सभी जनप्रतिनिधि अधिकारीगण एवं समाजसेवी को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में छपरा का प्रतिनिधित्व सुनील कुमार ब्याहुत अध्यक्ष वैश्य जागरण मंच छपरा बिहार कर रहे हैं।