Thu. May 16th, 2024

रमजान में सदका-ए-फित्र अदा करना है वाजिब

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

प्रति व्यक्ति 41 रुपया के दर से करना होगा दान, काजी-ए-शहर ने किया एलान

छपरा. रहमत के पवित्र माह रमजान में हर व्यक्ति पर सदक़ा-ए-फ़ित्र अदा करना वाजिब है. यहां तक कि एक दिन के बच्चे के लिए भी यह जरूरी हो जाता है. उक्त बातें काजी-ए-शहर मुफ़्ती मोहम्मद वलीउल्लाह कादरी ने कहीं. उन्होंने बताया कि सदक़ा-ए-फ़ित्र इस्लाम में गरीबों और बेसहारा की मदद करने के मकसद से नाफिज किया गया है. इसमें प्रति व्यक्ति एक निश्चित राशि दान की जाती है. उन्होंने बताया कि मरकजी एदारा-ए-शरिया शरिया बिहार के सारण ब्रांच ने आधिकारिक रूप से एलान किया है कि इस साल यह रकम 41रुपये प्रति व्यक्ति होगी. उन्होंने बताया कि आम तौर पर मुसलमान निश्चित तौल का गेहूं या इसकी कीमत सदक़ा में देते हैं. छपरा के अनाज मंडी के अनुसार मध्यम श्रेणी के दो किलो और पैंतालीस ग्राम गेहूं की कीमत 41 रुपये होता है. उन्होंने ने मुसलमानो से अपील करते हुए कहा कि आप और आपके नाबालिग बच्चे की तरफ से दो किलो पैंतालीस ग्राम गेहूं या उसकी कीमत 41 रूपये अदा करें. सक्षम लोगों से यह भी अनुरोध है कि वह जौ, किशमिश, खजूर या सूखे मेवे की चार किलो 90 ग्राम या उसके बराबर की राशि फ़ित्र के तौरर पर अदा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी व्यस्क पुरुष और स्त्री पर रोजा फर्ज है. इससे छुट नहीं है. मगर बीमार और बूढ़ों को इससे अलग रखा गया है. ऐसे बीमार या बूढ़े जो रोजा नहीं रख सकते हैं और भविष्य में भी रखने की उम्मीद नहीं वह एक रोजा के बदले 41 रूपये गरीबों को सदका करें. इसे इस्लाम में फिदिया भी कहते हैं. इस तरह 30 रोजों के लिए 1230 रूपये अदा करना होगा.