धोनी पर लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना

Share this News

जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार की रात खेले गए मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए तीन गेंदों पर केवल सात रनों की जरूरत थी। राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे सैंटनर। मैदान में भ्रम की स्थिति बन गई कि अंपायर ने नो गेंद का फैसला दिया है, लेकिन बाद में अंपायर ने कहा कि उन्होंने नो गेंद का फैसला नहीं दिया था। इसके बाद डगआउट में बैठे धोनी काफी निराश हो गए और लाइव मैच के दौरान ही मैदान के अंदर चले गए और अंपायर से काफी देर तक बहस करते रहे। धोनी के इस अंदाज ने हर किसी को चौंका दिया। बाद में इस गेंद को सही बताया गया, लेकिन धोनी को आईपीएल की आचार संहिता के स्तर दो के अपराध का दोषी पाया गया है। धोनी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और सजा को भी मान लिया है, जिससे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।