मुंबई टी20 लीग के दूसरे संस्करण में होंगी दो नई टीमें

Share this News

मुंबई, 18 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई टी20 लीग के दूसरे संस्करण में दो नई टीमें होंगी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन(एमसीए) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। यह लीग वानखेड़े स्टेडियम में 14 से 26 मई तक खेला जाएगा।

दूसरे संस्करण की शुरुआत से पहले लीग में मुंबई पश्चिम और मुंबई पूर्व की टीमें शामिल होंगी, जिनकी नीलामी के लिए एमसीए इच्छुक पार्टियों से बोली आमंत्रित करेगा। नीलामी दस्तावेज 18 से 24 अप्रैल 2019 तक उपलब्ध रहेंगे। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी इस साल नीलामी में उपलब्ध होंगे, जिसकी तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि लीग के उद्घाटन संस्करण में सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एंबेसडर के रूप में देखा गया था। भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ ने भी टूर्नामेंट में भाग लिया था।