Mon. Apr 29th, 2024

गोली चलाएगा तो गोली चलेगी ही: डीजीपी

Share this News
No

बेगूसराय,14 फरवरी(हि.स.)। बिहार के नौजवान अगर अच्छी पहल करें तो हम चूहे के बिल से भी अपराधी को खींचकर निकाल लेंगे। 24-25 साल पहले बेगूसराय के युवाओं ने शांति के लिए संघर्ष का नारा दिया था जिसका परिणाम हुआ कि सैकड़ों अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। चार दर्जन से अधिक अपराधी में मुठभेड़ में मारे गए। हम चाहते हैं कि एक बार फिर यह माहौल पूरे बिहार में बने। यह बात डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को उलाव हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कही।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि नौजवान जागें, अपराध के खिलाफ, अपराधियों के खिलाफ और अपराध की संस्कृति के खिलाफ एकजुट हो जाएं। तो बेगूसराय की तरह ही पूरे बिहार में डकैती, अपहरण, रंगदारी, गैंगवार, रोड लूट, बैंक लूट, पेट्रोल पंप लूट पूरी तरह से बंद हो जाएगा। पूरे बिहार में युवाओं को अपराध के खिलाफ जाति, मजहब और दल से ऊपर उठना होगा। युवा और आम जन संघर्ष करें, हम दिन-रात तैयार हैं। वह नैतिक समर्थन दें, हम अपराध नियंत्रण कर लेंगे। लेकिन जाति, दल और मजहब के नाम पर अपराधी का समर्थन करते रहेंगे तो पुलिस के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा। मुठभेड़ की चर्चा करते हुए डीजीपी ने कहा कि बिहार डेमोक्रेटिक स्टेट है। अपराधी को पकड़ने जाते हैं लेकिन वह गोली चला देता है। गोली चलाएंगे तो गोली चलेगी ही, मारे भी जाएंगे। मीडिया का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि सकारात्मक पहल करें, पुलिस के अचीवमेंट को जनता के सामने रखें तो बिहार से एक ना एक दिन अपराध जड़ से खत्म हो ही जाएगा।