जींद उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

Share this News

जींद, 28 जनवरी (हि.स.)। जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। विस क्षेत्र में 174 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप चुनाव में 21 प्रत्याशी अपनी किस्तम अजा रहे हैं। जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 72 हजरा 774 मतदाता है। इसमें महिलाओं मतदाताओं की संख्या 80, 556 और जिसमें पुरुषों मतदाताओं की संख्या 92,208 है। विस क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों में 71 मतदान केंद्र तथा शहरी क्षेत्र में 103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 16 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल है। जींद उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया है। संवेदनशाील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई हैं। 51 ऐसे स्थान हैं जिन्हें सुनिश्चित करके नाका लगाया गया है। संवदेनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही 1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के साथ एक-एक सहायक मतदान केंद्र भी स्थापित किया गया है। मतदान केंद्रों पर एक-एक माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किया गया है। ये सभी माइक्रो आब्जर्वर केंद्र सरकार के अधिकारी हैं ईवीएम में कोई तकनीकी खराबी आ जाती है तो इस पूरे सैट को ही बदला जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा दस प्रतिशत ईवीएम रिजर्व रखी गई हैं।
सुबह छह बजे शुरू हुई मॉक पोलिंग
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान का समय सुबह सात बजे से सायं पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों ने मॉक पोल किया। मॉक पोल के बाद ही मतदान शुरू हुआ।
सभी मतदान केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए
जींद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी तथा 35 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं। शहर के 39 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं और 34 बूथ ऐसे जिनकी स्पेशल वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। डीएवी पब्लिक स्कूल में दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है और पीजीआई कॉलेज में पिंक बूथ बनाया गया है, इस बूथ पर महिला कर्मियों की ड्यूटी को सुनिश्चित किया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : खत्री
चुनाव नोडल अधिकारी डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि जींद उपचुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। तीन हजार पुलिसकर्मी व 500 होमगार्ड के जवान, एक सीआरपीएफ कंपनी व एक आरएएफ की कंपनी तैनात की गई है।। जींद के सभी 174 बूथों पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। संवेदनशाील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई हैं।