Mon. Apr 29th, 2024

पटना में 3 मार्च को होगी राजग की रैली, 3 फरवरी को कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली

Share this News

पटना, 27 जनवरी (हि.स.) । चालीस लोकसभा सीट वाले बिहार में सत्तारुढ़ राजग की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है ।इसके साथ ही इस चुनाव में विपक्ष की भी ताकत की परीक्षा होनी है।राजधानी पटना के गांधी मैदान से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।इसी उद्देश्य से कांग्रेस 3 फरवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन आकांक्षा रैली करने वाली है जिसमें राहुल गांधी भाग लेंगे।इस रैली की तैयारी इन दिनों परवान पर है।इसके ठीक एक माह बाद उसी गांधी मैदान में 3 मार्च को राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने रैली करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह,लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार इस रैली को संबोधित करेंगे। राजग की रैली में केंद्र व राज्‍य सरकारों के कामों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के लिए घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का हिसाब-किताब दिया जायेगा।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वशिष्ठ नाराय़ण सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष एवं सांसद नित्‍यानंद राय और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के पशुपालन मंत्री पशुपति पारस ने रविवार को यहां संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में 3 मार्च को राजग की रैली करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के पहले राजग की अभूतपूर्व रैली होगी। 6 मार्च को लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है। केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस ने कहा कि भीड़ की दृष्टि से रैली ऐतिहासिक होगी।