दिल्ली सरकार 21 और 22 जनवरी को करेगी रोजगार मेले का आयोजन

Share this News
No

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली सरकार आगामी 21 और 22 जनवरी को ‘विशाल रोजगार मेला’ का आयोजन करने करने जा रही है। मेले में देश की कई छोटी बड़ी कंपनियों को बुलाया जाएगा। रोजगार मंत्रालय के मुताबिक दो दिवसीय मेले का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
रोजगार मंत्री गोपाल राय के मुताबिक रोजगार के इच्छुक अभ्यार्थीयों को भी पोर्टल पर अपना आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी पोर्टल पर अपडेट करना होगा। अभ्यार्थ www.jobfair.delhi.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित यह छठा बड़ा रोजगार मेला है।
मेंला का समय सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक है। इस दौरान कंपनियां अभ्यार्थीयों का साक्षात्कार लेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार हर साल ऐसे मेले का आयोजन करती है। पिछले साल के मेले में लगभग 47 हजार अभ्यार्थी और 82 हजार कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इसमें लगभग 25 हजार से ज्यादा बच्चों का चयन किया गया और 8 हजार से ज्यादा बच्चों को रोजगार मिला था।