Fri. Apr 26th, 2024

बरौनी के लिए 14 को खुलेगी स्पेशल ट्रेन

Share this News

बेगूसराय, 11अगस्त (हि.स.)। रेलवे द्वारा आयोजित सहायक लोको पायलट (एएलपी) एवं टेक्निकल परीक्षा में शामिल होने के लिए इंदौर गए छात्रों की वापसी के लिए 14 अगस्त को इंदौर से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन 05226 खुलेगी। रात में 9 बजे इंदौर से चलकर यह ट्रेन उज्जैन, संत हरिदास नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छेवकी होते हुए 15 अगस्त की रात 11 बजे बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) पहुंचेगी। वहां से दिलदारनगर, बक्सर, आरा, दानापुर रुकते हुए 16 अगस्त की सुबह 4:10 बजे पाटलीपुत्रा, 5 बजे सोनपुर, 5:12 बजे हाजीपुर, 6:30 बजे मुजफ्फरपुर, 8 बजे समस्तीपुर एवं 9:40 बजे बरौनी पहुंचेगी। वहीं, 14 अगस्त की रात 7 बजे सिकंदराबाद से बरौनी के लिए खुलने वाली 05232 स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है।