बिहार में विकास मित्रों का 2500 रुपये,शिक्षा सेवकों का 2000 रुपये और रसोइया का 250 रुपये मासिक मानदेय फरवरी से बढ़ा

Share this News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में की घोषणा
पटना,18 फरवरी(हि.स.)।बिहार विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विकास मित्रोें का 2500 रुपये,शिक्षा सेवकों का 2000 रुपये और रसोइया का 250 रुपये मासिक मानदेय फरवरी,2019 से बढ़ाने की घोषणा की ।बिहार में इस समय 9000 विकास मित्र,30 हजार शिक्षा मित्र एवं तालिमी मरकज और 2.5 लाख रसोइयां हैं।मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सदस्यों के भारी हंगामा के बीच तीनों घोषणायें कीं।उन्होंने कहा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मददगार की भूमिका निभा रहे विकास मित्रों को अभी 10 हजार रुपये मासिक मानदेय है। फरवरी,2019 से 12500 रुपये मिलेगा।विकास मित्रों को 8000 रुपये से बढ़कर 10000 रुपये मिलेगा।रसोइया को अभी 1000 रुपये मिलते हैं।इसमें 600 रुपये केंद्र और 600 रुपये राज्य सरकार देती है। अब राज्य सरकार 500 रुपये का योगदान करेगी।इससे रसोइया को 1250 रुपये मिलेंगे।