ममता बनर्जी के धरना मंच पर रात भर होता रहा कार्यक्रम

Share this News

कोलकाता, 05 फरवरी (‍हि.स.)। अरबों रुपये के चिटफंड घोटाले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठी ममता बनर्जी के मंच पर सोमवार रात भर कुछ ना कुछ कार्यक्रम होता रहा है। हालांकि रात 12:30 बजे के बाद ममता धर्मतल्ला के मेट्रो चैनल पर मौजूद धरना मंच पर ही सोई थीं। उनके लिए सोने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। ओढ़ने के लिए कश्मीरी कंबल, बिछाने के लिए गद्दा, सूती का तकिया और वे सारी व्यवस्थाएं की गई हैं जिससे उन्हें ना तो ठंड लगे और ना ही किसी तरह की कोई परेशानी हो लेकिन वह मेट्रो चैनल पर सार्वजनिक मंच पर ही सोई थीं। उनके साथ विधायक महुआ मोएत्र और अन्य तृणमूल नेता मौजूद थे। आसपास के सारे तृणमूल नेताओं ने वहीं पर अपना ठिकाना बना लिया है। इधर ममता के मंच पर मौजूद नेताओं के साथ उन्होंने कई बार कई तरह की राजनीतिक चर्चा भी की है। इसके अलावा ममता की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहें। राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीत करपुरकायस्थ लगातार रह रहे हैं। इसके अलावा रह-रहकर कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार भी वहां पहुंच रहे हैं। ममता सुबह 6:00 बजे तक सोई हुई थीं। उसके बाद वहां पास ही में मौजूद एक तृणमूल नेता के घर पर उन्हें दैनिक क्रिया के लिए ले जाएगा और फिर वापस 7:00 बजे के करीब वह मंच पर लौट आई हैं। सुबह से एक बार फिर वहां तृणमूल नेता और समर्थकों का जमघट लगने लगा है। इलाके के सारे कार्यकर्ता जो कभी ममता को देखने के लिए तरसते थे, उनके लिए यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। वह लगातार ममता के आसपास रह रहे हैं। पार्टी की ओर से किए जा रहे कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। जहां ममता ने धरना दिया है वहां आसपास लगातार एकत्रित रहने वाले लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की गई है। सोमवार रात लालू यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव और डीएमके नेत्री कनिमोझी ममता के मंच पर पहुंचे थे। इन दोनों ने ममता को अपना नैतिक समर्थन दिया था। कनिमोझी ने कहा था कि देश भर की जो भी पार्टियां लोकतंत्र की समर्थक हैं, उन्हें ममता के साथ मजबूती से खड़ा रहना चाहिए। तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि ममता बनर्जी ने जिस लड़ाई की शुरुआत की है उसका अंत देशभर में लोकतंत्र की स्थापना के साथ होगा।