Sat. May 18th, 2024

सब्जी की खेती ने बदली प्रमोद की तकदीर

Share this News

सितामढ़ी- किसानों में से एक प्रमोद महतो सीतामढ़ी जिले के सब्जी उत्पादक किसान है ग्राम फरछहिया प्रखंड सोनबरसा निवासी प्रमोद महतो मुख्यतः नर्सरी का काम करते हैं। जिसमें टमाटर मिर्ची गोभी और अन्य सब्जी का जुलाई से लेकर नवंबर तक दिसंबर से जून तक बैगन लौकी भिंडी एवं अन्य सब्जी का उत्पादन 3 एकड़ में करते हैं। प्रमोद महतो का मानना है धान-गेहूं उपजाकर सिर्फ जीवन चला सकते हैं लेकिन सब्जी उत्पादन से आर्थिक रूप से अपने घर के विकास कर सकते हैं इस साल सब्जी उत्पादन में मौसम अनुकूल होने के कारण 20% खर्च 80% आया मुनाफा आया। प्रमोद महतो जी बताते हैं मेरी सफलता में कृषि विभाग आत्मा का बहुत बड़ा योगदान है विभाग आत्मा द्वारा समय-समय पर उत्पादन के संबंधित तकनीक की जानकारी मिलती रहती है और इस साल कृषि विभाग आत्मा द्वारा गोभी का बीज भी वितरण किया गया प्रमोद महतो बताते हैं किसानों किसानों को अपनी लागत को कम करने के लिए समेकित कृषि का सहायता लेनी चाहिए इससे लागत में कमी आती है मुनाफा बढ़ जाती है जिससे किसानों को आय में वृद्धि होती है। प्रमोद महतो को मानना है किसानो को उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता है । मेरे सहायता में मेरी पत्नी को साथ लिभाती है ।