दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता की हत्या

Share this News

हुस्सेपुर नोनिया टोला गांव में बतौर दहेज पांच लाख रुपये नहीं दिए जाने पर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।.

सारण-अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नोनिया टोला गांव में बतौर दहेज पांच लाख रुपये नहीं दिए जाने पर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। इस संबंध में सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर निवासी प्रहलाद महतो की पत्नी व मृतका रितु देवी की मां उषा देवी ने अमनौर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें मृतका के पति ओम प्रकाश महतो, ससुर रघुनाथ महतो, सास, देवर प्रदीप कुमार महतो, विकास कुमार, ननद गुड़िया देवी आदि को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे अपनी पुत्री की शादी हुस्सेपुर नोनिया टोला निवासी रघुनाथ महतो के पुत्र ओम प्रकाश महतो से 24 जून 2012 को हिदू रीति रिवाज के अनुसार की थी। उस समय उपहार स्वरूप एक लाख 75 हजार रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल के साथ आभूषण, बर्तन, कपड़ा आदि दिया गया था। इधर उनके दामाद ओम प्रकाश महतो को अमनौर में मार्बल की दुकान खोलनी थी। इस हेतु इधर कुछ दिनों से दहेज में पांच लाख रुपये का डिमांड किया जा रहा था। बार-बार उनकी पुत्री के मोबाइल से उनके दामाद व परिवार के अन्य सदस्य पांच लाख रुपये दहेज में देने के लिए दबाव बना रहे थे। पांच जुलाई 2020 को सात बजे सुबह उनके पुत्री के मोबाइल से फोन आया कि मां आज अगर पांच लाख रुपये इन लोगों को नहीं दोगी तो यह सभी लोग आज हमारी हत्या कर देंगे। इस पर हमने अभी रुपया नहीं होने की बात कही तो आरोपित सभी लोग उसी दिन दोपहर बाद उनकी पुत्री का हाथ पैर बांधकर व गला दबाकर हत्या कर दिए तथा गांव के श्मशान घाट में रात्रि में शव को जलाकर साक्ष्य को मिटा दिए। इस बात की जानकारी अगले दिन छह जुलाई को गांव के कुछ लोगों ने उनके मोबाइल पर दी। मृतक के मायके से जब छह जुलाई को कुछ लोग पहुंचे तो पता चला कि उनके पुत्री की हत्या कर शव को जला कर साक्ष्य को मिटा दिया गया है। मृतका की मां ने थानाध्यक्ष से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान में जुट गई है।