Mon. Apr 29th, 2024

सरकारी आवास मामले में सरकार के पक्षपात व द्वेषपूर्ण निर्णय के ख़िलाफ़ कोर्ट गया: तेजस्वी

Share this News

पटना,09 फरवरी(हि.स.)।बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि वे सरकारी आवास मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पूर्ण सम्मान करते हैं। सरकार के पक्षपात व द्वेषपूर्ण निर्णय के ख़िलाफ़ कोर्ट गया। जो नहीं जानते उनकी जानकारी के लिए बता दूँ नेता प्रतिपक्ष के नाते उसी श्रेणी के बंगले का अभी भी पात्र हूँ और अलॉट किया हुआ है लेकिन मेरी लड़ाई सरकार के मनमाने और ईर्ष्यापूर्ण तरीक़े के ख़िलाफ थी। क़ानूनी दायरे में जो लड़ाई लड़नी थी हमने लड़ी है और अभी भी सरकार के अनैतिक, पक्षपातपूर्ण और मनमाने रवैये के खिलाफ लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ते रहेंगे।तेजस्वी ने कहा कि मुझे आवंटित आवास नीतीश जी के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री से स्वयं आवंटित 6 बग़लों को मिलाकर बनाए गए “दो आवासों” से सटा हुआ था और उन्हें यह गवारा नहीं था कि हम उनके बग़ल में रहें क्योंकि हमारा गेट 24 घंटे ग़रीब जनता के लिए खुला रहता है और “नैतिक बाबू” को वहाँ आने वाली भीड़ से नफरत है। जनता से कटे हुए और जूते-चप्पल खाने वालों की यह नफ़रत स्वाभाविक भी है।
तेजस्वी ने कहा कि वे नैतिकता का ढोल पीटने वाले एनयू के शोधार्थी की थीसिस चुराने के मामले में 20 हज़ार के जुर्माने से सज़ायाफ्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसे पूछना चाहता हूँ कि वो बताए :-
2005 में जब वो मुख्यमंत्री बने तब उन्हें जो मुख्यमंत्री आवास मिला उसका क्षेत्रफल क्या था? उसका बिल्ट-अप क्षेत्र क्या था और आज क्या है? उन्होंने 1, अणे मार्ग , मुख्यमंत्री निवास में अग़ल-बग़ल के कितने सरकारी आवास किन-किन बहानों से सम्मिलित किए हैं और क्यों किए हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से दो आवास क्यों रखे है? क्या वो मुख्यमंत्री के नाते एक ही नौकरी पर पेन्शन भी ले रहे हैं और वेतनमान भी? ग़ज़ब लूट है।पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से आवंटित 7, सर्कुलर रोड आवास में उन्होंने अब तक कितने बंगले सम्मिलित किए हैं? जनता को बताए, जहाँ जिस आवास में जाते हैं उसके अग़ल-बग़ल के सरकारी आवासों पर क़ब्ज़ा क्यों जमाते हैं? उन्होंने दिल्ली में टाइप-8 श्रेणी बंगला क्यों लिया हुआ है? उन्होंने दिल्ली स्थित बिहार भवन में स्थायी रूप से विशेष सीएम सूट क्यों क़ब्ज़ा रखा है? जदयू के विधायकों और पूर्व मंत्रियों ने 10 बंगलों पर अवैध क़ब्ज़ा क्यों जमाया हुआ है?
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी को 6-6 बंगले मुबारक हो और किसी दूसरे के नाम से आवंटित कराकर उसमें क़ब्ज़ा जमाकर रहने पर और भी ज़्यादा मुबारकबाद। लगे हाथ यह भी बता दें कि अब 5, देशरत्न मार्ग आवास किसके नाम आवंटित करके उसे मुख्यमंत्री आवास में सम्मिलित करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने संसदीय लोकतंत्र में ईर्ष्या और द्वेषपूर्ण परंपरा स्थापित की है उसके लिए उन्हें साधुवाद।
सरकार ने उप मुख्यमंत्री के नाते मिला 5 देशरत्न मार्ग आवास सुशील कुमार मोदी को आबंटित किया है। तेजस्वी को 1 पोलो रोड आवास मिला है।इसे सुशील मोदी ने खाली कर दिया है।