Mon. May 20th, 2024

सारण में जदयू के अध्यक्ष बने विशाल सिंह राठौड़

Share this News

सारण में जदयू के अध्यक्ष बने विशाल सिंह राठौड़

बी.बी.एन-डेस्क

पटना : विधानसभा चुनाव में करारे झटके के बाद चेते नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के तकरीबन सभी जिलाध्यक्षों को बदल दिया है. चुनाव हारने वाले मंत्री-विधायकों के साथ साथ हेवीवेट माने जाने वाले नेताओं को अब जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जेडीयू ने पूर्व मंत्री संतोष निराला, पूर्व विधायक राहुल शर्मा जैसे कई नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया है. जेडीयू के जिलाध्यक्षों की सूची
राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष को बदलने के बाद आज जेडीयू ने जिलाध्यक्षों को भी बदल दिया. उनकी सूची आज जारी की गयी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से जारी जिलाध्यक्षों की सूची में ऐसे कई नाम हैं जो पिछला चुनाव हार गये थे. पार्टी ने सांसद से लेकर मंत्री-विधायक रह चुके नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाकर मैदान में उतारा है. कुछ अपवादों को छोड़ बाकी सभी पुराने जिलाध्यक्षों को बदल

दिया गया है. जेडीयू के नये जिलाध्यक्षों की सूची में पूर्व सांसद अश्वमेध देवी को समस्तीपुर का अध्यक्ष बनाया गया है. पिछली सरकार में मंत्री रहे संतोष निराला को बक्सर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं घोषी से विधायक रहे राहुल शर्मा को जहानाबाद के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एमएलसी भीष्म सहनी को बगहा जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व एमएलसी रूदल राय को बेगूसराया का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पूर्व विधायक रंधीर कुमार उर्फ सोनी मुखिया को शेखपुरा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व एमएलसी सलमान रागिब को नवादा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व विधायक अरूण मांझी को पटना का जिलाध्यक्ष बनाये रखा गया है.