Mon. May 20th, 2024

वैश्य जागरण मंच द्वारा जननांयक कर्पुरी ठाकुर का जयंती समारोह

Share this News

वैश्य जागरण मंच द्वारा जननांयक कर्पुरी ठाकुर का जयंती समारोह

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा शहर के मौना पकड़ी कलवार मोड़ जननांयक कर्पुरी ठाकुर (पुर्व मुख्य मंत्री) का जयंती समारोह वैश्य जागरण मंच छपरा द्वारा मनाया गया।
इस जयंती समारोह में मुख्य रूप से जिला प्रदाधिकारी ,पुलिस अधिक्षक ,अंचल प्रदाधिकारी अनुमंडल प्रदाधिकारी,जिला पार्षद अध्यक्ष, मीणा अरुण,उप सभापति सलीम परवेज ,जिला पार्षद प्रतिमा गुप्ता ,राज कुमार गुप्ता ,मल्यापन स्वम् दीप प्रजवलित कर इस जयंती का उदघाटन किया गया ।
इस जयंती समारोह में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस चिकित्सा शिविर का उदघाटन अनुमंडल प्रदाधिकारी के द्वारा किया गया ।
जिला प्रदाधिकारी ने कहाँ , कर्पुरी जी एक महान व्यक्तित्व वाले इंसान थे,पुलिस अधिक्षक ने चित्रों पर मल्यापन करते हुए कहाँ कि कर्पुरी जी सहज जीवन शैली के धनी व्यक्ति थे ।वे मुख्य मंत्री बनने के बावजुद भी सादा जीवन व्यतीत करते थे रिक्सा से ही आते जाते थे ।
इस समारोह में जिला पार्षद अध्यक्ष मीणा अरुण ने सबोधित करते हुए ,कर्पुरी जी की जीवन मे उतारा जाए तो कम है ।


इस जयंती समारोह की अध्यक्षता सुनील कुमार ब्याहुत ने कहा कि कर्पुरी जी अति पिछड़े के समाननित नेता थे मुख्य मंत्री होते हुए उन्होंने जमादारी प्रथा , समाप्त किए श्री ब्याहुत ने कहाँ कि कर्पुरी जी का प्रतिमा शहर में लगाने की माँग जिला प्रदाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया ।
सभी सम्मानित प्रदाधिकारी स्वम् जिला पार्षद अध्यक्ष को चादर ,एवम् माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इस जयंती समारोह में शत्रुधन प्रसाद गुप्ता ,जय प्रकाश ब्याहुत ,डॉक्टर संतोष कुमार सिंह , पार्षद डॉक्टर संतोष कुमार ,सुनिल कुमार रस्तोगी , प्रदीप कुमार ब्याहुत, मुन्ना राय, पिंटू कुमार श्रीवास्तव , कृष्ण कुमार वैष्णवी , श्याम बिहारी अग्रवाल ,स्वम् आम जनता ने भाग लिया।
इस जयंती समारोह का संचालन प्रोo सियासरण प्रसाद , स्वम् स्वगत करता चन्दन कुमार ब्याहुत के द्वारा किया गया ।
सुनिल कुमार ब्याहुत अध्यक्ष वैश्य जागरण मंच छपरा