Mon. Apr 29th, 2024

कोरोना को लेकर कोचिंग बंद कराने गए अधिकारियों पर छात्रों ने किया हमला, पुलिस पर भी पथराव

Share this News

बी बी एन डेस्क :-

बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए 11 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद करने का आदेश दिया था. छात्रों का कहना है कि बिहार राज्य में कोई शैक्षणिक संस्थान नही बन्द होंगे.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में आज कोविड-19 के तहत सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के निर्देश के आलोक में कोचिंग बंद कराने जैसे ही अधिकारियों की टीम गौरक्षणी पहुंची छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. कोचिंग के छात्र जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन पर उतर गए और आगजनी व पथराव करना शुरू कर दिया.

दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम में पूरा शहर उस वक्त रण क्षेत्र में तब्दील हो गया जब कोचिंग बंद कराने से नाराज छात्र सड़क पर उतर गए.

पोस्ट ऑफिस से लेकर समाहरणालय तक छात्रों की टोलियों ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. छात्रों के हंगामे से अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को लगाया गया है.