अमर शहीदों के जंयती पर आजाद युवा विचार मंच ने 25 युनीट ब्लड किया डोनेट

Share this News

अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया नमन

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – आजाद युवा विचार मंच के द्वारा आज अमर शहीद पं० चंद्रशेखर आजाद कि 114वी जयंती एवं स्वराज के अग्रदूत बालगंगाधर तिलक कि 164वी जयंती धुमधाम से आजाद स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करके एवं रक्त अधिकोष सहरसा में रक्तदान करके मनाई गई। मंच के अध्यक्ष शैलेश कुमार झा के अध्यक्षता में आजाद स्मृति स्थल पर मंच के संरक्षक मंडल के बनगांव मुखीया धनंजय झा, मंतोष कमल, विवेक विशाल, समीर पाठक एवं रिटायर्ड फौजी अनिल कुमार सिंह कि उपस्थिति में मंच के सचिव अमित कन्हैया, संयोजक मृत्युंजय झा, उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा, कोषाध्यक्ष रोशन झा, प्रणव प्रेम, खुशी भारद्वाज, अमित चंचल, अभिषेक आनंद, सुर्य प्रकाश झा, राघब झा, हिमांशु झा, अंशु कुमार, सुरज कुमार, सुबोध यादव, मंटु यादव सहित कई अन्य युवाओ ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

ततपश्चात रक्त अधिकोष सहरसा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीमान प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन अवधेश कुमार एवं रक्त अधिकोष के डा० बी एन झा के उपस्थिति में मंच के द्वारा थेलेसीमिया, सिजेरियन, एक्सीडेंटल जैसे जरुरतमंद मरिजो के जीवनरक्षार्थ शैलेश कुमार झा, सुर्य प्रकाश झा, सुरज कुमार सौरभ, मंटु यादव, राघब कुमार झा, अभिषेक आनंद, श्यामल किशोर, मृत्यंजय झा, विकास भारती, अक्षय आनंद, गौरव कुमार, सहित अन्य के द्वारा कुल 25 युनीट ब्लड डोनेट किया गया। साथ ही सौरबाजार के हनुमान नगर निवासी थैलीसीमिया पेसेंट डेढ वर्षीय वच्चा रजनीश कुमार, पिता चंदन साह को एक युनीट O+ ब्लड डोनेट कर जान बचाने का प्रयास किया गया। मौके पर मंच के संयोजक मृत्यंजय झा ने कहा कि इस कोरोना महामारी के विकट समय में मंच के द्वारा लगभग 100 सो ज्यादा युनीट रक्तदान किया जा चुका है।

हमलोगों का प्रयास है कि स्थिति कितनी भी विकट हो रक्त के आभाव में किसी कि जान न जाने पाए। मौके पर मंच के अध्यक्ष शैलेश कुमार झा के अध्यक्षता में आजाद स्मृति स्थल पर मंच के संरक्षक मंडल के बनगांव मुखीया धनंजय झा, मंतोष कमल, विवेक विशाल, समीर पाठक एवं रिटायर्ड फौजी अनिल कुमार सिंह कि उपस्थिति में मंच के सचिव अमित कन्हैया, संयोजक मृत्युंजय झा, उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा, कोषाध्यक्ष रोशन झा, प्रणव प्रेम, खुशी भारद्वाज, अमित चंचल, अभिषेक आनंद, सुर्य प्रकाश झा, राघब झा, हिमांशु झा, अंशु कुमार, सुरज कुमार, सुबोध यादव, मंटु यादव सहित कई अन्य युवा मौजूद रहे।