सड़क के नीचे की बह गई मिट्टी, सुरसर व तिलाबे नदी का बढ़ा जलस्तर

Share this News

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – सुरसर और तिलाबे नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से जहां लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। वहीं सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है। बुधवार की देर शाम पड़रिया पंचायत के अरसी गांव स्थित मुख्य सड़क पर पानी का दबाव इतना बढ़ गया कि सड़क की नीचे से मिट्टी पूरी तरह कट गई। जिससे भोला साह के घर के निकट लगभग 15 फीट सड़क झुलने लगा और पानी सड़क के आर पार बहने लगी है। जिसके कारण सड़क के कभी भी टूटने के साथ ही एक बड़े हादसे की संभावना बन गई है। हालांकि ग्रामीणों ने हादसा से बचाव का लिए उक्त सड़क से वाहनों के आवागमन में पूर्णरूपेण पाबंदी लगा दिया है।

ताकि सड़क को टूटने व हादसा होने से बचाया जा सके। मालूम हो कि सुरसर व तिलाबे नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से क्षेत्र के दर्जनों पंचायत बाढ़ के पानी से पूर्ण रूप से घिर गया है। तथा कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क बाधित हो गई है। उल्लेखनीय है कि पानी से घिरे अरसी गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली उक्त सड़क से संपर्क टूटने पर लोगों का आवागमन पूर्णरूपेण बाधित हो जाएगा तथा आवागमन के लिए सिर्फ और सिर्फ नाव पर ही निर्भर रहना पड़ सकता है।