जिले के संपूर्ण भाग में बाढ़ की स्थिति बन गई है- हिमांशु कुमार

Share this News

नितीश कुमार की रिपोर्ट

बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की विगत कई दिनों से मधुबनी की सभी क्षेत्रों में तथा नेपाल से आने वाली नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण मधुबनी जिले के संपूर्ण भाग में बाढ़ की स्थिति बन गई है एक तरफ जब जिले में अतिवृष्टि से बाढ़ का खतरा बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए हर खेत पानी योजना के लिए कार्य कर रही है चुनाव नजदीक है और इसी को देखते हुए इस तरह का और असामयिक कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है बिहार किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार सरकार से यह मांग करती है की बाढ़ ग्रस्त इलाकों में तत्काल बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया जाए विस्थापित हुए लोगों को रहने और खाने की समुचित व्यवस्था किया जाए किसानों के बर्बाद हुए फसलो का आकलन करवा कर फसल क्षति मुआवजा दिया जाए पशुपालकों को पशु चारा की व्यवस्था करवाई जाए