Fri. Apr 26th, 2024

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम: विज्ञान संकाय में सारण की दो छात्राएं टॉप टेन में, बधाईयों का लगा तांता

Share this News

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम: विज्ञान संकाय में सारण की दो छात्राएं टॉप टेन में, बधाईयों का लगा तांता

अर्जुन सिंह

सारण: विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 के परिणाम जारी होने के साथ ही परीक्षार्थियों में अपने परिणाम जानने की होड़ मची रही. टॉप टेन में इस बार सारण जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विज्ञान संकाय में अपना परचम लहराया. संपूर्ण बिहार में विज्ञान संकाय में तृतीय स्थान पाने वाली जिले के तरैया प्रखंड के नेवारी गांव की सुबास यादव की पुत्री आदिति कुमारी ने 471 अंक प्राप्त किया।

वही विज्ञान संकाय में ही शिव जन्म राय महाविद्यालय की छात्रा व विनोद कुमार चौरसिया की पुत्री तनु कुमारी ने 468 अंक प्राप्त किया. दोनों ही छात्र ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है बधाई देने वाले में शिक्षक मनोज वर्मा संकल्प, कुंदन सर ,चंदन सिंह तोमर सर उज्जवल भविष्य की कामना की।