बिहार में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले संख्या 403 हुई

Share this News

बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से 11 पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में दहशत बढ़ रहा है। इस तरह से संख्या बढ़कर 403पर पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चौथा अपडेट सामने आया है जिसमें कुल 11 लोगों में कोरोना संक्रमन की पुष्टि हुई है. इसमें बक्सर से दो पुरुषों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जबकि बिहार के भोजपुर के एक महिला और पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

पटना के नए इलाके में कोरोना की एंट्री लोगों में दहशत

चौथे अपडेट में पटना के 2 लोगों में संक्रमण की पहचान हुई है जो कि राजा बाजार इलाके और जिले के पालीगंज इलाके के रहनेवाले है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार से एक बार फिर से वैशाली में 44 साल की महिला संक्रमित हुई है. जबकि मधेपुरा में 25 वर्षीय युवती में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ-साथ औरंगाबाद में 7 साल की महिला सीतामढ़ी में 55 साल की महिला और रोहतास में 6 साल का बच्चा शामिल है.

इसके पहले आये तीन कोरोना उपडेट में 12, फिर 5 और 9 मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसके साथ ही बिहार में कोरोना का मीटर 403 पर पहुंच गया है.