गरीब किसान गेहूं की फसल जलकर राख

Share this News

गोपालगंज। हथुआ प्रखंड के चैनपुर पंचायत, पिपरपाति गांव में एक खेत में आग लगने से करीब एक एकड़ की गेहूं की कटाई की गई फसल जलकर राख हो गई। इससे पीड़ित किसान सदमे में हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना तब हुई जब किसान अपने गेहूं फसल की दवनी की कुछ ही देर पहले की बताई जा रही है आग लगने से हजारों रुपये की तैयार गेहूं जल कर नष्ट होने की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी अक्षय सिंह ने बताया कि पीड़ित किसान तेतरा देवी के खेत में जहाँ गेहूँ दवनी के लिए फसल को इकट्ठा किया गया था अचानक आग लगी,आग की लपट इतनी तेज थी कि लोग भयभीत हो गए,और देखते-देखते आग की लपटें करीब एक एकड़ की गेहूं को जलाकर राख हो गई। किसी तरह गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पीड़ित किसान ने बताया किसी ने जानबूझकर मेरी गेहूं की बोझे में आग लगा दी लॉकडाउन के कारण फसल दवनी के लिए ट्रेक्टर नहीं मिल रहे थे। इसी बीच अगलगी की घटना हो गई। गांव के लोगों ने पीड़ित किसान के फसल नष्ट होने को लेकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।