सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन दरोगा को किया सस्पेंड, एक के खिलाफ FIR का आदेश

Share this News

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बरतना पुलिस अवर निरीक्षकों को भारी पड़ गया। एसपी ने जिले के एक दर्जन एएसआई को निलंबित कर दिया है। एसपी ने रिविलगंज से ट्रांसफर हो चुके पुलिस अवर निरीक्षक मायाशंकर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। एसपी ने गुरुवार को बताया कि लंबित कांडों के अनुसंधान कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मांझी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ददन राय समेत एक दर्जन पुलिस अवर निरीक्षकों को निलंबित किया गया है। रिविलगंज से जोनल स्थानांतरण में मुजफ्फरपुर गए पुलिस अवर निरीक्षक मायाशंकर सिंह के वेतन भुगतान पर पहले ही रोक लगा दी गई थी। बावजूद इसके उनके द्वारा प्रभार नहीं देने के कारण उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

बैठक में पायी गयी गड़बड़ी:

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जनवरी माह में कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गयी, जिसमें सबसे अधिक लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन पुलिस अवर निरीक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पुअनि मायाशंकर सिंह के द्वारा करीब दो दर्जन कांडो का प्रभार नहीं सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कांडो के अनुसंधान में लापरवाही तथा प्रभार सौंपने में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि कांडो के अनुसंधान और निष्पादन हर हाल में ससमय सुनिश्चित करने का सख्त आदेश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है।