Mon. Apr 29th, 2024

कालाजार मरीज खोज अभियान के दूसरे दिन ही मशरक में मिला मरीज

Share this News

Pankaj Jee Masrakh:

मशरक प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 जनवरी से कालाजार मरीज खोज के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की गयी है। अभियान की शुरुआत के दूसरे दिन ही कालाजार से पीड़ित मरीज मिला। पीड़ित की पहचान फरदहिया गांव निवासी जुमरात मियां की 16 वर्षीय पुत्री काजल खातुन के रूप में हुई। डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि खोजी दल ने गृह भ्रमण के दौरान मरीज की खोज की और उसे जांच के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां जांच के बाद कालाजार की पुष्टि की गई। आपको बता दें कि कालाजार मरीज खोज अभियान की शुरुआत 27 जनवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की थी जिसमें संदिग्ध कालाजार व पीकेडीएल के रोगियों की खोज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर नि:शुल्क एवं पूर्ण इलाज ससमय मुहैया करायी जायेगी।और उनका संपूर्ण उपचार किया जाएगा। इलाज के पूरा हो जाने पर उन्हें 7100 की राशि भी दी जाएगी।