Fri. Apr 26th, 2024

जानिए उनके बारे में जो आज भी सुनसान रातों में लोगों को खिलाते है खाना

Share this News

सारण-कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) देश की बड़ी परीक्षा है. सबसे बड़ी समस्या बेघर बेसहारे गरीब असहाय लोगो के सामने है जिनके पास खाने-पीने को कुछ भी नहीं है. युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा की टीम ऐसे लोगों को खाना खिला रही है युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज ने कहाँ की विगत 18 महीनों से हम और हमारी टीम खाना खिलाते आ रहे है तो इस विपदा के घरी में भी सड़को पर पड़े लाचार लोगो को कैसे भूखा छोड़ दे इस लिए हम सभी टीम के विचार विमर्श के बाद हम सभी ने ये फैसला लिया कि अपनी पूरी सुरक्षा के साथ खाना वितरण किया जाएगा और आज सड़को पर खाना वितरण करने में जिस प्रकार जिला प्रशासन और छपरा के लोगो का प्यार और सहयोग मिल रहा है

ये अपने आप मे हम सभी सदस्यों के लिए बहुत बड़ा है आज हम प्रत्येक दिन और रात कम से कम 200 लोगो को खाना दे रहे है ।।
युवा क्रांति रोटी बैंक सदस्य मनीष कुमार मणि ने कहाँ की इस महामारी बीमारी कोरोना वायरस के प्रति हम सब को मिल के लड़ना होगा कोई व्यक्ति ये न सोचें कि ये बीमारी हमे नही होगी और तो और इस 21 दिन के लॉकडाउन में विपदा के घड़ी हम सभी को अपने आसपास वैसे गरीब लोग भी है जो भूखे रह जा रहे है उनको चिह्नित कर हम सभी को उनके लिए आगे आना होगा कहाँ की बहुत अच्छा लगता है जब खाना खाने के बाद लोगो के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही और तब लोग काफी आशीर्वाद दे रहे है ।। ये सभी कार्य युवा क्रांति रोटी बैंक के सभी सदस्यों की देख रखे में किया जा रहा है