पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक को माँगों का ज्ञापन सौंपा

Share this News

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक को माँगों का ज्ञापन सौंपा

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा:- पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को कर्मचारियों की ज्वलंत माँगों एवं समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक के वाराणसी आगमन पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने वाराणसी की पावन धरती पर उनका अभिनंदन किया और उनसे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल पीआरकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव (एनएफआईआर) रमेश मिश्रा के नेतृत्व में मिला और 20 सूत्री माँगों का ज्ञापन सौंपा तथा बिन्दुवार माँगों और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

महाप्रबंधक ने पीआरकेएस के प्रतिनिधि मण्डल के नेता रमेश मिश्रा की बातों और कर्मचारियों के माँगों तथा समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और शीध्राशीध्र निष्पादन कराने का आश्वासन दिया।
कार्यकारी अध्यक्षपीआरकेएस सह जोनल सचिव (एनएफआईआर) के साथ प्रतिनिधि मण्डल में शामिल होने वालों में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष दिग्विजय पांडेय , सहायक मंत्री मो० जावेद , पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम मिश्र , संयुक्त मण्डल मंत्री रामप्यारे शर्मा , परविंद्र श्रीवास्तव , वाराणसी (पूर्व) के शाखा मंत्री श्याम झा , शाखाध्यक्ष राहुल कुमत , वाराणसी पश्चिम के शाखा मंत्री अब्दुल अख्तर , वाराणसी मुख्यालय के अन्य पदाधिकार आदि थे।