शिक्षा समिति के गठन को लेकर शिक्षक की पिटाई

Share this News

एकमा:- एकमा प्रखंड के मध्य विद्यालय केसरी में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति के पुनर्गठन के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा नियम विरुद्ध समिति पुनर्गठन हेतु शिक्षकों पर दबाव बनाया गया। शिक्षकों द्वारा इसका विरोध करने पर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के एक शिक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के साथ अभद्रता करने सहित गाली-गलौज व मारपीट की गई। वहीं सरकारी अभिलेखों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह द्वारा एकमा थाने में एक आवेदन देकर आरोप लगाया गया है। थाने में दिए गए आवेदन में केसरी गांव के सुबोध राय, प्रमोद राय, सुरेंद्र राय व मंजू देवी के विरुद्ध शिक्षक मुकेश कुमार पांडेय के साथ मारपीट करने, गाली गलौज करने और स्कूल के अभिलेखों में आग लगाने का आरोप लगाया गया है।

Aad

आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के एकमा प्रखंड इकाई के सचिव सुमन प्रसाद कुशवाहा, एकमा नगर इकाई के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार यादव, जयप्रकाश तिवारी आदि अन्य शिक्षकों ने मामले की घोर निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।