मशरक में बीएलओ ने बूथों पर किया मतदाता सूची में सुधार

Share this News
मशरख से पंकज सिंह की रिपोर्ट
  मशरक (सारण)बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को मशरक प्रखंड के मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य किया गया। इस अभियान के तहत नए वोटर का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत व स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने, नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो आदि में त्रुटि होने पर उसमें सुधार करने के लिए फार्म भरवाने का कार्य किया गया। मशरक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय रामदेव मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय समेत कई बूथों का निरीक्षण ग्रामीण सहायक परियोजना पदाधिकारी मिथलेश कुमार‌ ने किया। उनके साथ बीएलओ विकास कुमार, बीएलओ कुमार प्रमोद उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि नए मतदाता बनाने के लिए फार्म 6, मृत मतदाता का नाम हटाने के लिए फार्म 7, नाम, पता, जन्मतिथि आदि में त्रुटि होने पर सुधार के लिए फार्म नंबर 8 व एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर नाम स्थानांतरण के लिए फार्म 8 (क) वोटरों से लिया जा रहा है।बूथ के पोषक क्षेत्र में किसी मतदाता के नाम व मतदाता सूची में अंकित अन्य विवरणी में त्रुटि मिलने पर संबंधित व्यक्ति के दरवाजे पर दस्तक देकर इसमें सुधार के लिए फार्म भरकर जमा करने की  जानकारी दी जा रही है।सभी बूथों पर बीएलओ को विशेष अभियान चलाकर मतदाता सत्यापन का कार्य करने का निर्देश दिया गया है। एक भी युवा मतदान से वंचित न रहे इसके लिए सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोगों को मतदाता बनाने के लिए उनसे फार्म 6 प्राप्त करें। मतदान केन्द्रों पर चल रहे सत्यापन के कार्य की मॉनिटरिंग वरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है।