स्नातक परीक्षा शुल्क मे अवैध वसुली को रोक लगाने की मांग

Share this News

जन अधिकार छात्र परिषद ने परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह को पत्र सौंपा।पत्र सौपते हुए छात्र नेता वासु विकास ने कहा स्नातक सत्र 2017-20 की परीक्षा फर्म भरने मे विश्वविधालय द्वारा शुल्क 420 निर्धारित है।लेकिन लोक महाविधालय हाफिजपुर मे परीक्षा शुल्क मद मे 1500 अवैध वसुली हो रहा है।जब छात्र महाविधालय प्रभारी से पुछने गए तो वो कोई कमिटी का बहाना बना कर लौटा दिये।और बोले कि हमलोगो की कमिटी द्वारा निर्धारित रकम 1500 है।और वही आपको देना पडे़गा।वही विश्वविधालय अध्यक्ष पवन गुप्ता-ने कहा कि यहा अनियमियता है।2.50 बजे के बाद कोई काम नही होता।दुर-दराज से आए हुए छात्र को प्रति दिन दौडाया जाता है।वही राहुल ने कहा कि यहा पढने वाले अधिकांस छात्र गरीब परिवार से आते है।और उनसे जबरन अवैध वसुली हो रहा है।विश्वविधालय द्वारा निर्धारित कोई नियम नही लागु है।छात्र परिषद विवि प्रशासन से मांग करता है।कि अविलंब उचित कारवाई करते हुए।परिक्षार्थियो से अवैध वसुली रकम लौटाया जाए।अन्यथा छात्र परिषद आंदोलन के लिए बाध्य हो सकता है।मौके पर अवैध वसुली से पीडित छात्र मनीष तिवारी,कुंदन तिवारी,विनोद कुमार,मंटु तिवारी,रोशनी कुमारी,रुची ,राजनी कुमारी,आदि।