Mon. Apr 29th, 2024

फेमिना ने किया लोगों के बीच झोला का वितरण

Share this News

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्लास्टिक का बहिष्कार करने की मुहिम शहर के साहेबगंज में चलाया गया। इस दौरान सब्जी, फल बेचने व खरीदने वालों के बीच झोला का वितरण किया गया। इस मौके पर लायन प्रहलाद सोनी, लायन राजीव दास, लियो निभा सिंह, जिया सिंह, शालिनी, धर्मजीत रंजन, लियो अमरनाथ, चंदन, प्रकाश, आदि ने भाग लिया और लोगों को प्लास्टिक का बहिष्कार करने के प्रति जागरूक किया।इस मौके पर अध्यक्ष श्वेता कुमारी राय ने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल करने के कारण पर्यावरण पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है जिससे जलवायु परिवर्तन हुआ है और इसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरे से निपटने में सभी का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी, जल, वायु सब की सुरक्षा के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।