गरीबनाथ मंदिर शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक।

Share this News

रिपोर्ट :-अर्जुन सिंह

गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति धनौरा के ग्रामीणों ने एक आवश्यक बैठक समिति अध्यक्ष गंगासागर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस बैठक में पुर्व से निर्धारित यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को कोरोना महाबिमारी को ध्यान में रखते हुए निरस्त करते हुए यज्ञाचार्य पं विवेकानन्द तृपाठी द्वारा पुनः नई तिथि ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी सोमवार इक्कतीस मई दो हजार इक्कीस को तय किया गया।उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि पिछले दो साल से बाबा गरीबनाथ का भव्य मंदिर बनकर तैयार है जो प्राण प्रतिष्ठा का इन्तजार कर रहा है।

जबकि पिछले साल मई माह में रूद्र महायज्ञ एवं मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा का तिथि तय किया गया था जो कोरोना महाबिमारी को लेकर निरस्त कर दिया गया फिर इस साल भी 12 जून से 18  जून के बीच जलभरी रूद्र महायज्ञ के साथ भगवान शंकर पार्वती एवं उनके परिवार के पांचों सदस्यों का मूर्ती स्थापना का कार्यक्रम निर्धारित था जिसका प्रचार प्रसार एवं चन्दा वसुली का कार्य तेजी से चल रहा था।

इसी बीच पुनः कोरोना महाबिमारी के तेजी से फैलाव को देखते हुए ग्रामीणों ने  बैठक कर यह निश्चय किया कि जब भगवान की ही इच्छा रूद्र महायज्ञ कराने की नहीं है तो हम सभी कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए सिर्फ मूर्ति स्थापना का कार्य ही सम्पन्न करेंगे।जब भगवान शंकर की इच्छा और समय अनुकूल होगा तो इकट्ठे किए गए राशि से महायज्ञ एवं मेले का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित होने वालो में पवन कुमार सिंह, पुर्व मुखिया नरेंद्र देव सिंह उर्फ गोपाल सिंह, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, पुर्व सैनिक हरेंद्र सिंह, शैलेश सिंह, अखिलेश सिंह संकुल समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, एलआईसी अभिकर्ता शंकर कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह,रिनटु सिंह, मनोज मधुकर ,बालजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, दीनबंधु सिंह, अरविंद सिंह, संतोष सिंह मुख्य रूप से सामिल हुए।