प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था’ को लेकर धरना प्रदर्शन

Share this News

रिपोर्ट – संजय मंडल

जन अधिकार पार्टी (लो०) के प्रदेश महासचिव प्रो० गंगा प्रसाद यादव जी के निर्देशन में दरभंगा जिला के केवटी प्रखंड के कोयला स्थान प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था’ को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व  मो० एसशान एवं गौड़ा बौराम के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विशंभर यादव ने संयुक्त रूप से किया। प्रो० गंगा प्रसाद यादव ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था और खराब एम्बुलेंस के कारण कोयला स्थान रोड में पिछले दिनों दो लोगों का अकालमृत्यु हो गया जिसका पूर्ण रुप से जिम्मेवार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे है। विश्वम्भर यादव ने कहा कि सरकार की उल्टी सांसे चल रही है पता नहीं किस वक्त दम तोड देगी क्योंकि भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेड़ियों से जकड़ रखा है और स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार की नाकामियों की पोल खोल रही है।

प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि धरना के माध्यम से सरकार को कुंभकरर्णीय नींद से से जगा रहा हूं क्योंकि नीतीश जी को सत्ता का नशा सर से ऊपर से होकर गुजर रहा इसलिए वे स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्णय तो ले लिए हैं पर उन्हें मालूम नहीं है कि उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली नहीं किया है। मौके पर उमेश शर्मा, निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार,प्रखंड महासचिव संजय यादव, राकेश यादव, गंगा कुमार,बहदत अली उर्फ सद्दाम हुसैन,मो० अनवार,मो०साजिद,शरफे आलम,मो० आदम अली,मो० शाहीद,मो० अब्दुल खैर,मो० अताउल्लाह,मो० शागीर, सहीत दर्जनो लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।