Fri. May 17th, 2024

पटना हाइकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार,LOCKDOWN पर कल तक मांगा जवाब

Share this News

सूबे में कोरोना के कारण बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए पटना हाईकोर्ट ने सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर नाराजगी जाहिर की है।कोरोना महामारी से जुड़े मामलों पर सुनवाई करते हुए इससे निपटने के लिए सरकार के द्वारा की जा रही कार्रवाई को हाईकोर्ट ने असफल बताया है।

LOCKDOWN पर कल तक मांगा जवाब

हाईकोर्ट के जस्टिस सीएस सिंह की खंडपीठ ने राज्य सरकार को राज्य में Lockdown लगाने पर विचार कर कल तक जवाब देने का निर्देश दिया है,वहीं पीठ ने पीएमसीएच में कोरोना के कम मरीज होने के बाद भी ऑक्सीजन की ज्यादा खपत को गंभीरता से लिया और सरकार से सवाल किए।

ऑक्सीजन की कालाबाजारी संभव’

वहीं इस मामले में स्वास्थ विभाग की टीम ने कोर्ट को बताया कि जिस तरह से वहां ऑक्सीजन की खपत हो रही है,उसमें कालाबाजारी की संभावना है।ESIC अस्पताल,बिहटा में व्यवस्था और स्टाफ की काफी कमी है।अस्पताल में 23 अप्रैल से डॉक्टर तो आ गए हैं,लेकिन सुविधाओं के अभाव में काम नहीं कर पा रहे हैं।इस मामले पर कोर्ट में कल भी सुनवाई जारी रहेगी।