Fri. May 17th, 2024

राजद में बड़ी फूट प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम परवेज ने राजद के उपाध्यक्ष एवं प्राथमिक सदस्यता से तत्काल इस्तीफा दे दिया । सलीम परवेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन से मेरा व्यक्तिगत संबंध था वे न केवल मेरे अच्छे मित्र बल्कि भाई समान थे ।  मेरी उनसे काफी घनिष्ठता थी । मैं उनके असामयिक निधन से काफी मर्माहत एवम स्तब्ध हूं । डॉक्टर शहाबुद्दीन के बीमार पड़ने, पूर्व में तिहाड़ जेल में ही घटित घटनाएं ,अस्पताल भेजने के क्रम में एम्स के बजाय डीडीयू में भर्ती कराने ,मृत्यु के बाद सस्पेंस बनाने, पार्थिक शरीर देने में आनाकानी आनाकानी करने, जबरन दिल्ली में अंतिम संस्कार  करने को मजबूर करने  आदि घटनाओं के बीच पार्टी के किसी भी नेता का बयान नहीं आना निराशा पूर्ण है । राजद के शीर्ष नेताओं के दिल्ली में मौजूद रहने पर भी किसी का शहाबुद्दीन के इकलौते बेटे से मिलने तक नहीं जाना, ना कोई सहयोग करना, ना ढाढस, ना सहानभूति पार्टी धर्म नहीं है । अपने सच्चे सिपाही, संस्थापक सदस्य, मजबूत स्तंभ और परिवार के सदस्य के प्रति ऐसी अपेक्षा ना केवल क्षोभ पूर्ण  है ,बल्कि अति आपत्तिजनक है।  पार्टी के इस रवैया से मैं अत्यंत दुखी हूं और आहत होकर विरोध स्वरूप अपने सभी पद एवं प्राथमिक सदस्यता से तत्काल इस्तीफा दे रहा हूं , उनके साथ राजद के अन्य नेता नदीम होदा प्रदेश मीडिया सेल प्रभारी , मोहम्मद आसिफ खान युवा नगर अध्यक्ष ,अब्दुल फारुख राइन जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक समुदाय , सरवर हुसैन जिला महासचिव युवा राजद ने भी इस्तीफा दिया !